अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सिखों का सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है. सिखों के चौथे गुरू रामदास जी ने इसकी नींव रखी थी. स्वर्ण मंदिर में सिख ही नहीं दूसरे धर्मों के भी हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. अमृतसर का नाम दरअसल उस सरोवर के नाम पर रखा गया है जिसका निर्माण गुरु राम दास ने स्वयं अपने हाथों से किया था. यह गुरुद्वारा इसी पवित्र सरोवर के बीचोबीच स्थित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सरोवर में पानी आता कहां से है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पानी आता कहां से है.
Along with the Shri Harmandir Sahib Sarovar of the Golden Temple of Amritsar, water for four more Gurudwara Sarovar comes from Hansli Dam. First, water is released from the hansli as per requirement and in the next stage the water is stored, then it is cleaned and then reaches the lake.