दिल्ली के एक ऑटो ड्राइवर ने गर्मी को मात देने का एक नायाब तरीका निकाला है. ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो की छत पर मिनी गार्डन बना रखा है. ऑटो को गार्डन ऑटो बनाने वाले हुनरबाज का नाम है महेंद्र कुमार, जो कोई इंजीनियर नहीं, बल्कि अनोखी सोच वाले ऑटो ड्राइवर हैं. जिन्होंने जुगाड़ तंत्र से एक ऑटो की छत को गार्डन में बदल दिया है. ऑटो की छत पर लगे पौधे धूप से बचाव का एक अनोखा तरीका है. गर्मी चाहे कितनी भी प्रचंड क्यों न हो, ऑटो के भीतर ठंडक बनी रहती है और मुसाफिरों को फुल एयर कंडिशन का आनंद मिलता है. देखिए पूरी खबर.
In order to beat the heat, an auto driver in Delhi has planted a garden on the roof of his auto. Everyone is drawn towards this special auto. Watch this video to know more.