आज हम आपको लेकर चलते हैं दिल्ली, जहां आजादी के समय की एक दुकान आज तक पकौड़े का जायका लोगों को सर्व कर रही है. इसका नाम है खानदानी दुकान. पकौड़ों की ये 'खानदानी' दुकान है जिसकी तीसरी पीढ़ी जायके का ये बिजनेस चला रही है. यहां पकौड़ों के करीब 16 स्वाद आपको चखने को मिलेंगे. 1962 में खानदानी पकौड़ा नाम से ये दुकान है. लेकिन आजादी से पहले ये दुकान सरोजिनी नगर मार्केट में हुआ करती थी. यहां करीब 16 वैराइटीज के पकौड़े बनाए जाते हैं.