आज हम आपको राजधानी दिल्ली में उस खास दुकान पर लगाए है जो पिछले 40 साल से अपने जायके के लिये खूब मशहूर है. यहां के रामलड्डू खाने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. दिलचस्प ये है कि इन रामलड्डुओं में सिर्फ नमक डाला जाता है और असल स्वाद छिपा होता है चटनी में... और ये चटपटी खट्टी-मीठी चटनी तैयार होती है इमली और पुदीने से... और इसका स्वाद इन रामलड्डुओं को बना देता है लाजवाब