आपको कुछ ऐसे वीडियो दिखाते हैं, जिनको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इन घटनाओं को देखकर कहा जा सकता है कि जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय. घटना महाराष्ट्र के डोंबीवली के देवीचापाड़ा इलाके की है, जहां पर दो साल का बच्चा 13 मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. इस बच्चे को गिरता देख भावेश नाम का युवक उसे लपकने पहुंच गया... और बच्चे को बचा लिया. हालांकि बच्चा उसके हाथ से छिटक गया और उसे चोट भी लगी लेकिन वो जानलेवा साबित नहीं हुई..