अपनी मां को सम्मान देने के सबके अपने तरीके हैं. कोई मां को उपहार देता है. कोई कविता लिखता है तो कोई पेंटिंग बनाता है, पर हम एक ऐसी कलाकृति की बात कर रहे हैं जो दुनियाभर की माताओं के सम्मान में बनाई गई है. इसे माइक्रो आर्टवर्क में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ. गैटम वेंकटेश ने बनाया है. उन्होंने मां-बच्चे की ममता से भरी एक मूर्ति बनाई है. दिखने में ये छोटी सी मूर्ति जितनी खूबसूरत है. इसे बनाना शायद उतना ही मुश्किल रहा होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की वेंकटेश ने इस मूर्ति को महज 3 से 4 घंटे में तैयार कर लिया. पेंसिल पर मूर्तिकला की ऊंचाई 10 मिलीमीटर और चौड़ाई 8 मिलीमीटर है.
Designed by Dr. Gatam Venkatesh, who holds the Guinness World Record in Micro Artwork. He has made a statue full of mother-child affection. This small idol is as beautiful in appearance. It must have been equally difficult to make it.