ऑटो रिक्शा मुंबई की सबसे बड़ी पहचान में से एक हैं. इस रिक्शे से कामयाबी की कई कहानियां जुड़ी हैं. ऐसी ही एक कहानी लिखने की कोशिश में विशाल भी हैं. जो पवई इलाके में रहते हैं. विशाल गुजारा चलाने के लिए ऑटो भले ही चलाते हैं. लेकिन मायानगरी में वो भी हक से ख्वाब देखते हैं. बेहतर इनकम का यही वजह है कि वो न केवल ऑटो चलाते हैं, बल्कि एक्सट्रा इनकम के लिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. जिसे बोलचाल की भाषा में ट्रेडिंग कहते हैं.
Vishal, who drives an auto rickshaw on the streets of Mumbai, is different from other rickshaw pullers. In the sense that he has understood the stock market so much that he has become capable of advising others to avoid risky investments.