अब बात हो जाये हिंदुस्तान के जायके की बात करते हैं. आज हम आपको हम खिलाएंगे कुल्फी...भले ही गर्मियों में कुल्फी ज्यादातर लोग खाते हैं...लेकिन सर्दी में कुल्फी का स्वाद...एक अलग ही अहसास देता है...सोचिये गुलाबी सर्दी में ठंडी-ठंडी कुल्फी खाना. ये गुलाबी सर्दी अगर गुलाबी शहर जयपुर की हो, तो क्या बात है...चलिये आज कुल्फी का ऑथेंटिक टेस्ट लेते हैं...सफर गुलाबी शहर के त्रिपोलिया बाजार का करते हैं...जहां का रामचंद्र कुल्फी भंडार की तीसरी जेनरेशन आपकी खिदमत का इंतजार कर रही है.