रामेश्वरम वही इलाका जहां कभी भगवान राम ने समुद्र को मनाने के लिए पूजा अर्चना की थी और लंका के लिए रास्ता मांगा था. अब यहां इसी समुद्र को काबू में करने के लिए लोगों ने एक नई पहल की है. ये पहल पाम के पेड़ लगाने की जिसके जरिए इसके कटान को रोकने की तैयारी की जा रही है. क्या है पूरा मामला देखिए ये रिपोर्ट.
Rameshwaram is the same area where Lord Rama once offered prayers to appease the ocean and asked for a way to Lanka. Now people have taken a new initiative to control this sea. Through this initiative of planting palm trees, preparations are being made to stop its cutting. What is the whole matter, see this report.