ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर वहां से गुजर रहीं दो नर्सों के हेल्प से प्रेगनेंट महिला की नॅामल डिलीवरी हुई. इस पूरे मामले में अच्छी बात है कि महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ्य है. दोनों इस वक्त अस्पताल में है.नर्सों की सूझबूझ की हर कोई तारीफ कर रहा है.इन नर्सों और महिला के परिवार से बात की हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया ने.
A pregnant woman had a normal delivery at Pari Chowk in Greater Noida with the help of two nurses passing by. The Good News Today team spoke to both the nurses and the woman's family. Watch the Video to Know More.