सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंडिंग करता है और वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग एक्सक्लेटर से नीचे उतरना चाह रहे हैं. लेकिन उनको लगता है कि वो कहीं गिर ना पड़े. वो बार-बार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे हैं. लोग उनके अगल बगल से निकल रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा. ऐसे में एक प्रेग्नेंट महिला आती है, वो बुजुर्ग को सिर्फ मदद ही नहीं करती, बल्कि उनको एक्सक्लेटर से नीचे तक ले जाती है.
In this video, an elderly man is trying to get down from the escalator, but he feels that he might fall somewhere. a pregnant woman comes, she not only helps the old man, but also takes him down from the escalator.