आज की खबर दफ्तर में वर्क प्रेशर(work pressure) से होने वाली मौत से जुड़ी हुई है. पुणे(Pune) में CA एना की मौत के बाद ऑफिस के वर्कलोड(office workload) पर सोशल मीडिया(Social Media) पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअल एना की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए ऑफिस के वर्कलोड को जिम्मेदार ठहराया है. एना की मां की चिट्ठी के बाद कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वो एना के परिवार के साथ हैं और अपने कर्मचारियों को स्वस्थ माहौल देना अपनी प्राथमिकता बताया है. लेकिन सवाल है कि क्या ऑफिस का वर्कलोड कर्मचारियों को बीमार बना रहा है.ऐसे में जरूरी है कि वर्कप्लेस पर एक्स्ट्रा वर्कलोड और स्ट्रेस को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.