यवतमाल के खुशी गांव में किसान केशव शिंदे के पुश्तैनी खेत में लगा रक्त चंदन का पेड़ उनकी किस्मत का कारण बना। इस दुर्लभ पेड़ की अनुमानित कीमत ₹4,97,00,000 बताई जा रही है। रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद, कोर्ट के आदेश पर रेलवे ने ₹1,00,00,000 जमा करवाए, जिसमें से किसान परिवार को ₹50,00,000 निकालने की अनुमति मिली है। हाईकोर्ट ने पेड़ के मूल्यांकन के लिए 7 जुलाई 2028 तक का समय दिया है।