महादेव की नगरी काशी में इसबार की देव दीपावली पूरे उल्लास के साथ मनाई जाएगी. शाम पांच बजकर 15 मिनट के बाद मां जाह्नवी के अर्धचन्द्राकार घाटों पर 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्य और भव्य देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
बताते चलें कि देव दीपावली महोत्सव के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को बेहतरीन तरीके से सजा दिया गया है. ये श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पहली देव दीपावली होगी.
योगी सरकार देव दीपावली पर काशी के घाटों पर 10 लाख दीये जलाने वाली है. वहीं, पूरे बनारस में जन सहभागिता से तकरीबन 21 लाख दीये जलाए जाएंगे.
इतना ही नहीं चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए लेजर शो भी होने वाला है. साथ ही ग्रीन आतिशबाजी का भी लुत्फ लोग उठा सकेंगे.
दरअसल , मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्री हरि विष्णु निद्रा से जागते हैं, इसके बाद महादेव की नगरी काशी में वे समस्त आकाशीय देवताओं के साथ दीपावली का पर्व मनाने आते हैं.
देव दीपावली के अवसर पर सुबह से ही काशी के घाटों पर लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं. मान्यता ये भी है कि कार्तिक मास के इस दिन दीप दान करने से पूर्वजों को तो मुक्ति मिलती है और साथ में दीपदान करने वाले श्रद्धालु को भी मोक्ष का मार्ग मिलता है.