देशभर में आज बकरा ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद-उल-अजहा के मौके पर नूंह की शाही ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की.
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने के कारण लोग ईद-उल-अजहा, जिसे आमतौर पर बकरीद के नाम से जाना जाता है, का जश्न मनाया जा रहा है.
लोग अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर बाहर निकले हैं. साथ ही दुनिया भर से तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. जिनमें मुस्लिम समुदाय के लाखों लोग जश्न में शामिल हो रहे हैं.
ईद-उल-अजहा दूसरा सबसे बड़ा इस्लामी त्योहार माना जाता है. इसे बलिदान का त्योहार भी कहा जाता है.
कहा जाता है कि इस दिन पैगंबर इब्राहिम ने ईश्वर के प्रति अपना समर्पण दिखाने के लिए अपने बेटे पैगंबर इस्माइल की बलि दे दी थी. यही कारण है कि इसे बलिदान का त्योहार भी कहा जाता है.
हालांकि, भगवान ने इस बलिदान को देने से रोक दिया था और बेटे को एक मेमना दिया गया, जिसकी वह बलि दे सकते थे.
दिल्ली-एनसीआर से लेकर देशभर से लोगों की गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इस अवसर पर लोगों ने दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज अदा की.
गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में ईद-उल-अजहा त्योहार के अवसर पर पुरुष नमाज अदा करते हुए.