धर्म

भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगी 'रामायण सर्किट ट्रेन', देखें तस्वीरें

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • Updated 4:18 PM IST
1/10

धार्मिक स्थलों के प्रति हम सबके मन में श्रद्धा का भाव है. इसके के देखते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, आईआरसीटीसी ने ' रामायण सर्किट यात्रा' नाम की यात्राओं की एक सीरीज बनाई है. 

2/10


ये यात्रा बजट और प्रीमियम सेगमेंट के पर्यटकों की आवश्यकता को समझते हुए बनाई गई है. इतना ही नहीं रेल विभाग ने अपनी तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेनों और डीलक्स पर्यटक ट्रेनों को मिला कर ट्रेन टूर पैकेज की योजना बनाई है.  

3/10

दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से श्री रामायण यात्रा पर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन कराएगी.

4/10

17 दिनों में पूरी होगी रामायण स्पेशल ट्रेन की यात्रा, पर्यटक अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ बिहार में सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ के दिव्य दर्शन भी कर सकेंगे

5/10

17 दिन में करीब 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी ट्रेन, आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी.

6/10

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है  श्री रामायण यात्रा ट्रेन. इस ट्रेन की सारे कोच पूरी तरह है वातानुकूलित  हैं. कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाकर ही यात्री सफर कर सकते हैं. 

7/10

12 दिसंबर से शुरु होगी श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप, सैलानियों के उत्साह को देखते हुए नए ट्रिप का प्लान किया गया है.

8/10

ये यात्रा बजट और प्रीमियम सेगमेंट के पर्यटकों की आवश्यकता को समझते हुए बनाई गई है. इतना ही नहीं रेल विभाग ने अपनी तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेनों और डीलक्स पर्यटक ट्रेनों को मिला कर ट्रेन टूर पैकेज की योजना बनाई है.

9/10

दक्षिण भारत में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का भी संचालन किया है. ये पैकेज 12 रात और 13 दिन का है. इस यात्रा का संचालन 16 नवंबर को होगा.
 

10/10

इस श्रेणी की शुरुआत भी यात्रियों के बजट का ध्यान रख कर की गई है. इसमें सलीपर श्रेणी के भी  कोच होंगे. ये ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा में बोर्डिंग पॉइंट के साथ शुरू होगी.