धर्म

देख सकेंगे श्रीकृष्ण के जीवन और प्रेम की एक झलक, दिल्ली में हो रहा है जानी मानी कलाकार मंजरी नारायण की पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का आयोजन

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • Updated 5:20 PM IST
1/7

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कृष्ण की भावना से बनी कई अनूठी पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें जानी मानी कलाकार मंजरी नारायण द्वारा बनाई गई 50 पेंटिंग हैं. 

2/7

पेंटिंग्स की यह प्रदर्शनी ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS), रफी मार्ग, में 9 फरवरी, 2023 तक गैलरी 'ए' में आयोजित की जा रही है.

3/7

कला प्रदर्शनी का दौरा सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा सकता है. प्रदर्शनी 3 फरवरी, 2023 से विजिटर्स के लिए खुली है.
 

4/7

कला प्रेमी प्रतिदिन इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं. मंजरी नारायण ने अपनी मेहनत और लगन से ये सभी मंत्रमुग्ध कर देने वाली पेंटिंग बनाई हैं.

5/7

प्रदर्शनी का विषय "कृष्णा: आकर्षण" है जो भगवान कृष्ण के जीवन और प्रेम की एक झलक देता है. इन चित्रों में कृष्ण और राधा के दिव्य प्रेम को रंगों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
 

6/7

बता दें, कलाकार मंजरी नारायण का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. सोफी कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग या चिकित्सा जैसे पारंपरिक करियर को चुनने के बजाय एक पेशेवर चित्रकार बनने के लिए कड़ी मेहनत की. 
 

7/7

मंजरी अपने किरदारों को चित्रित करने के लिए जीवंत रंगों का चयन करती हैं और उनकी उदार शैली उन्हें नीरसता से अलग करती है. पेंटिंग के अलावा मंजरी ने 3 किताबें भी लिखी हैं.