देशभर में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. लोग अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. नेता भी सियासी विरोध को भूलकर होली का त्योहार मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने होली मनाई.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी लीडर रमेश बिधुड़ी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता के साथ होली मनाई. उन्होंने लोगों पर गुलाल उड़ाया और होली की बधाई दी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक-दूसरे को टीका लगाकर होली की बधाई दी.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने थाने में अपने समर्थकों के साथ होली का त्योहार मनाया. उन्होंने अपने साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सूबे के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के साथ होली का त्योहार मनाया. उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ होली खेली.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में समर्थकों के साथ होली मनाई. उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाया.