ओडिशा की पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी. इस सामुदायिक उत्सव के दौरान, भक्त भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को रथों में रखकर, इन्हें खींचते हैं. (Photo: Pinterest)
आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि प्राचीन शास्त्र बताते हैं कि भगवान विष्णु इस दिन योग निद्रा की स्थिति में जाते हैं और चार महीने बाद ही जागते हैं. इस बार देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को है. (Photo: Pinterest)
बकरीद, मीठी ईद के दो महीने बाद आती है. यह मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार है. कहते हैं कि बकरीद कुर्बानी को याद रखने और उसे सलामी देने का दिन है. ईद की तारीख चांद दिखने के बाद तय होती है. लेकिन अनुमान है कि इस साल 10 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी. (Photo: Unsplash)
भगवान शिव को समर्पित श्रावण का पवित्र महीना इस साल 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, श्रावण चातुर्मास अवधि का पहला महीना है, और इस महीने के दौरान, भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं, जो 14 जुलाई से शुरू हो रही है. (Photo: Unsplash)
भगवान गणेश के भक्त हर हिंदू महीने में चतुर्थी तिथि, कृष्ण पक्ष को संकष्टी व्रत का पालन करते हैं. श्रावण, कृष्ण पक्ष का संकष्टी व्रत, गजानन संकष्टी गणेश चतुर्थी है. इस साल यह 16 जुलाई को मनाया जाएगा. (Photo: Unsplash)
कामिका एकादशी (श्रावण की एकादशी) सबसे महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि भक्तों इस दिन भगवान विष्णु को पवित्र तुलसी के पत्ते चढ़ाने से पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है. और व्रत रखने से मोक्ष भी प्राप्त हो जाता है. इस बार कामिका एकादशी 24 जुलाई को मनाई जाएगी. (Photo: Pinterest)
श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को श्रद्धालु श्रावण शिवरात्रि मनाते हैं. इस वर्ष श्रद्धालु 26 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि मनाएंगे. (Photo: Unsplash)
भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हरियाली तीज हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई को मनाई जाएगी. (Photo: Pinterest)