गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में इन दिनों भारतीय सेना के जवान बर्फ को काटकर रास्ता बना रहे हैं. हालांकि रास्ता बना दिया गया है. लेकिन अभी और भी बर्फ हटाना बाकी है, जिसका काम इन दिनों तेजी से चल रहा है.
सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं. हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फ हटाने का काम जारी है. भारतीय सेना के जवान लगातार पैदल मार्ग से बर्फ हटा रहे हैं.
हेमकुंड साहिब में लगातार मौसम बदल रहा है और बर्फबारी हो रही है. लेकिन सेना के जवान लगातार कड़ाके की ठंड के बीच बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.
हेमकुंड साहिब दुनिया की सबसे ऊंचाई पर 15210 फीट पर स्थित गुरुद्वारा है. यहां सबसे ज्यादा बर्फबारी देखने को मिलती है. जहां हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा अभी भी 8 से 10 फीट बर्फ की आगोश में है, वहीं हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग तीन से चार किलोमीटर जबरदस्त ग्लेशियर की आगोश में है. इसे काटकर ही इस समय भारतीय सेना द्वारा यहां रास्ता बनाया जा रहा है.
इसकी मदद से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने तक यहां रास्तों को ठीक किया जा सकेगा. हर साल भारतीय सेना ही बर्फ को काटकर रास्ता बनाने का काम करती है. (रिपोर्ट- कमल नयन सिलोड़ी)