धर्म

World's First 3D Mandir: तेलंगाना में बना दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, लगभग तीन महीने में हुआ तैयार

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • Updated 5:31 PM IST
1/7

तेलंगाना में बड़ा ही अनोखा हिंदू मंदिर बना है. ये दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर कहा जा रहा है. 
 

2/7

3डी प्रिंटेड मंदिर को हैदराबाद की अप्सुजा इंफ्राटेक ने 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है.  इस 3डी प्रिंटेड मंदिर को बनने में लगभग तीन महीने लगे हैं.   

3/7

इसे तीन भाग वाली संरचना में बनाया गया है. ये 35.5 फीट ऊंचा और 4,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. 


 

4/7

मंदिर में तीन गर्भगृह हैं- भगवान गणेश को समर्पित एक मोदक, भगवान शंकर को समर्पित एक चौकोर शिवालय और देवी पार्वती के लिए एक कमल के आकार का मंदिर.  

5/7

तीन गोपुरम और तीन गर्भगृहों को लगभग 70-90 दिनों में इन-हाउस विकसित प्रणाली और स्वदेशी रूप से विकसित सामग्री और सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. इसके लिए सिम्प्लिफोर्ज की रोबोटिक्स 3 डी प्रिंटिंग सुविधा का उपयोग किया गया है.  

6/7

खंभे, स्लैब और फर्श जैसे स्ट्रक्चर पारंपरिक निर्माण तकनीकों का उपयोग करके बनाये गए हैं. कुल मिलाकर मंदिर को बनने में लगभग साढ़े पांच महीने लगे हैं. 

7/7

सिंपलीफोर्ज के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित घुले ने मीडिया से कहा कि यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया में अपनी तरह का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर है.