महाराष्ट्र में गर्मी का कहर जारी है और विदर्भ का अकोला जिला इस समय सबसे ज्यादा तप रहा है. तापमान लगातार 44 डिग्री के पार जा रहा है. आम लोग तो बेहाल हैं ही, लेकिन अब भगवान भी इस भीषण गर्मी से परेशान दिख रहे हैं. अकोला के एक प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों ने भगवान के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था कर दी है.
अकोला शहर के ऐतिहासिक श्री संत गजानन महाराज मंदिर में यह व्यवस्था की गई है. मऐसे में आम लोग तो अपने घरों में कूलर और एसी का सहारा ले ही रहे हैं, पर अब श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान को भी इस गर्मी से राहत देने में लगे हैं.
भगवान को मानते हैं परिवार
मंदिर के गर्भगृह में कूलर और पंखे लगाए गए हैं. यह भक्तों की आस्था को दर्शाता है. भक्त भगवान को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उनकी सेवा करते हैं. यहां भक्तों का कहना है, "गर्मी बहुत ज्यादा है, और जैसे हम कूलर का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही हम भगवान के लिए भी करते हैं… ताकि उन्हें भी आराम मिले."
संत गजानन महाराज का ये मंदिर पूरे विदर्भ में आस्था का केंद्र है और यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा, "हमने गर्भगृह में कूलर और वेंटिलेशन की व्यवस्था की है ताकि भगवान को भी राहत मिले और भक्त भी चैन से दर्शन कर सकें."
गर्मी कितनी भी हो, आस्था कभी नहीं रुकती और अकोला के भक्तों ने इस बात को फिर एक बार साबित कर दिया है. लेकिन सवाल ये भी है कि अगर गर्मी का यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में भगवान के लिए भी ‘समर स्पेशल इंतजाम’ और बढ़ाने पड़ सकते हैं.
(धनंजय साबले की रिपोर्ट)