पिछले कुछ दिनों में, आपने ऐसे कई विज्ञापन देखे होंगे जो अप्रत्यक्ष रूप से याद दिलाते हैं कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन सोना खरीदना शुभ होता है ये आपके घर में धन, धान्य और वैभव की वृद्धि करता है.
अक्षय तृतीया एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जिसे अकती या अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. जैन धर्म में अक्षय तृतीया पहले तीर्थंकर, (ऋषभनाथ)की याद में मनाई जाती है, जिन्होंने गन्ने के रस का सेवन करके अपनी एक साल की तपस्या को समाप्त किया था. इतिहास से पता चलता है कि राजा और शासक इस शुभ दिन पर प्रार्थना करते थे, बलिदान करते थे और दान में अपना धन बांट देते थे वो भी बिना किसी रिटर्न की उम्मीद के.
क्या है सही तिथि
इस साल लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है या 23 अप्रैल को. हालांकि,पंचांग ने स्पष्ट किया कि त्योहार 22 अप्रैल को सुबह 7:49 बजे शुरू होगा और 23 अप्रैल को सुबह 7:47 बजे समाप्त होगा. पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल को तृतीया तिथि अधिक समय तक रहेगी, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त भी इसी दिन प्राप्त हो रहा है. ऐसे में 22 अप्रैल को लक्ष्मी-नारायण की पूजा और मूल्यवान चीजों की खरीदारी शुभ रहेगी.
क्या है पूजा मुहूर्त?
अक्षय तृतीया सुबह 7:49 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:20 बजे समाप्त होगी. इसके अलावा चौगड़िया मुहूर्त 22 अप्रैल को सुबह 7:49 बजे से शुरू होकर 9:04 बजे समाप्त होगा. 23 अप्रैल को सुबह 7:26 बजे से प्रारंभ होकर 7:47 बजे समाप्त होगा.
-दिल्ली - 7:49 am से 12:20 pm
-गुरुग्रम - 7:49 am से 12:21 pm
- नोएडा - 7:49 am से 12:19 pm
- मुंबई - 7:49 am से 12:37 pm
- पुणे - 7:49 am से 12:33 pm
- बेंगलुरु - 7:49 am से 12:18 pm
-चंडीगढ़ - 7:49 am से 12:22 pm
-जयपुर - 7:49 am से 12:26 pm
- अहमदाबाद- 7:49 am से 12:38 pm
-हैदराबाद- 7:49 am से 12:15 pm
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा. 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक सोना खरीदा जा सकता है.अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है. मान्यता है इस दिन जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश, या कोई नया बिजनेस शुरू करना बहुत अच्छा माना जाता है. इस मुहूर्त में आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं. इस दिन जो भी काम करते हैं उसमें बरकत होती है.