Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर लोग क्यों खरीदते हैं सोना...अपने शहर के अनुसार जानिए सोना-चांदी खरीदने का शुभ समय

अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इसको आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदते हैं जोकि काफी शुभ माना जाता है.

Akshay Tritiya
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अक्षय तृतीया का शुभ त्योहार शुक्रवार, 10 मई को है. इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह शुभ हिंदू त्योहार वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान मनाया जाता है. चूंकि अक्षय का अर्थ है कभी कम न होना इसलिए इस दिन मंत्र जाप,यज्ञ,पितरों को तर्पण या दान करने से बहुत अधिक लाभ होता है. मान्यताओं के अनुसार, जो लोग अक्षय तृतीया के दिन ये काम करते हैं उन्हें कभी न खत्म होने वाला सौभाग्य और सफलता मिलती है. अक्षय तृतीया को सोने और चांदी की वस्तुएं खरीदने जैसे अनुष्ठानों द्वारा भी चिह्नित किया जाता है क्योंकि उन्हें शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया पर लोग सोना क्यों खरीदते हैं?
ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर,भगवान कुबेर को भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा द्वारा आशीर्वाद दिया गया था और उन्हें स्वर्ग की संपत्ति की रक्षा करने का काम सौंपा गया था. ऐसा माना जाता है कि भगवान कुबेर के नाम पर सोना और चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदने से केवल मूल्य में वृद्धि होगी.

अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदने से समृद्धि और सफलता मिलती है.इसलिए अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसे शुभ समय पर करना चाहिए. अक्षय तृतीया के लिए शुभ मुहूर्त और सोना और चांदी खरीदने के लिए आपको शहर के अनुसार समय बताएंगे.

अक्षय तृतीया 2024 सोना और चांदी खरीदने का शहर-वार समय:

नई दिल्ली- सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक
गुरूग्राम- सुबह 5:34 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक
मुंबई- सुबह 6:06 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक
नोएडा- सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:17 बजे तक
पुणे- सुबह 6:03 बजे से दोपहर 12:31 बजे तक
चेन्नई- सुबह 05:45 से दोपहर 12:06 तक
जयपुर- सुबह 5:42 से दोपहर 12:23 तक
हैदराबाद - सुबह 5:46 बजे से दोपहर 12:13 बजे तक
चंडीगढ़- सुबह 5:31 से दोपहर 12:20 तक
कोलकाता- सुबह 4:59 बजे से रात 11:33 बजे तक
बेंगलुरु - सुबह 5:56 बजे से दोपहर 12:16 बजे तक
अहमदाबाद- सुबह 6:01 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त:
द्रिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन तीन शुभ मुहूर्त हैं.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त- 10 मई सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक.
अक्षय तृतीया तिथि आरंभ - 10 मई सुबह 4:17 बजे
अक्षय तृतीया तिथि समाप्त - 11 मई को सुबह 2:50 बजे

चूंकि अक्षय तृतीया की तिथि शुक्रवार 10 मई से शुरू होकर 11 मई शनिवार को खत्म होगी इसलिए अगले दिन भी इसका मुहूर्त है.आपको दिन के हिसाब से अलग-अलग समय बता देते हैं.10 मई को अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय - सुबह 4:17 बजे से सुबह 5:33 बजे तक.11 मई को अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय - सुबह 5:33 बजे से 2:50 बजे तक

शुभ चौघड़िया - 11 मई को सुबह 11:43 से 1:05 बजे तक

अमृत ​​चौघड़िया - 11 मई को रात्रि 1:05 बजे से 2:28 बजे तक

 

Read more!

RECOMMENDED