August 2022 Festival Calendar: रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज तक जाने अगस्त में कब पड़ेंगे खास व्रत और त्योहार

हिंदू पंचाग के अनुसार अगस्त का महीना बहुत ही खास है. एक तो ये सावन का महीना होता है दूसरा इसमें सबसे ज्यादा व्रत और त्योहार पड़ते हैं जिससे ये और भी स्पेशल हो जाता है. इस बार इस महीने में पड़ने वाला सबसे पहला व्रत नाग पंचमी का है.

August Calendar 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • तीज का व्रत 14 अगस्त को पड़ेगा
  • जन्माष्टमी भी इसी महीने में पड़ता है

हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त के महीने में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ते हैं. नाग पंचमी से लेकर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार भी इसी महीने में आता है. वहीं भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को पड़ेगा. सावन का महीना होने की वजह से इसमें पड़ने वाले तीज-त्योहारों का और अधिक महत्व हो जाता है.
इसी महीने में महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला कजरी तीज का व्रत भी पड़ेगा जोकि 14 अगस्त को पड़ेगा. देखें अगस्त में पड़ने वाले अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट.

अगस्त 2022 व्रत और त्योहार 
2 अगस्त (मंगलवार)- नाग पंचमी
5 अगस्त (शुक्रवार)- श्री दुर्गाष्टमी व्रत
8 अगस्त (सोमवार)- श्रावण पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त (मंगलवार)- प्रदोष व्रत
11 अगस्त (गुरुवार)- रक्षाबंधन
12 अगस्त (शुक्रवार)- श्रावण मास पूर्णिमा व्रत
14 अगस्त (रविवार)- कजरी तीज या कज्जली तृतीया व्रत
15 अगस्त (सोमवार)- संकष्टी चतुर्थी
17 अगस्त (बुधवार)- हलषष्ठी व्रत
19 अगस्त (शुक्रवार)- जन्माष्टमी/ श्री कृष्ण जन्मोत्सव
23 अगस्त (मंगलवार)- अजा एकादशी
24 अगस्त (बुधवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
25 अगस्त (गुरुवार)- मासिक शिवरात्रि
27 अगस्त (शनिवार)- भाद्रपद अमावस्या
30 अगस्त (मंगलवार)- हरतालिका तीज व्रत
31 अगस्त (बुधवार)- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

 

Read more!

RECOMMENDED