पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान बद्री विशाल के कपाट खुल चुके हैं. इस दौरान 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे. भगवान दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु अपने आराध्य की महिमा का बखान कर रहे थे. बता दें कि शुक्रवार को भगवान केदारनाथ के कपाट भी खुल गए थे और पहले ही दिन 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. सभी चार धाम बद्रीनाथ,केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत न हो.
उमड़ रही भारी भीड़
कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बता दें कि चार धाम आने के लिए करीब 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में रोज हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचेगे. सभी चार धामों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. अगर कोई दिक्कत आती है तो श्रद्धालु इन नंबरों 9870963731, 01364-297878, 01364-297879 पर फोन कर समस्या बता सकते हैं.
ध्यान रखें ये बातें