मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन का लाभ होता है, साथ ही घर में सुख-संपत्ति आती है. लक्ष्मी ब्रह्मांड के संरक्षक भगवान विष्णु की पत्नी हैं. इन्हें कई नामों से जाना जाता है और कई रूपों में इनकी पूजा की जाती है. वह पद्म कहलाती है क्योंकि वह समुद्र से हाथ में कमल लेकर प्रकट हुई थी और क्योंकि वह कमल के सिंहासन पर विराजमान थी. उनकी भव्यता और उच्च स्थिति के कारण उन्हें श्री कहा जाता है. लक्ष्मी मंत्र का जप करने से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
लक्ष्मी मंत्र के लाभ
- लक्ष्मी मंत्र उदार देवी लक्ष्मी को समर्पित हैं और इसके कई लाभ हैं.
- लक्ष्मी मंत्रों के जाप से देवी प्रसन्न होती हैं. इनकी प्रसन्नता से भक्त को बहुत लाभ होता है.
- प्रतिदिन लक्ष्मी मंत्रों का जाप करने से अपार धन की प्राप्ति होती है. देवी का आशीर्वाद समृद्धि के रूप में आता है और वह जप करने वाले को अपनी कृपा बनी के रखती हैं.
- जिस स्थान पर प्रतिदिन लक्ष्मी मंत्रों का जाप किया जाता है, वहां कभी निराशा या दरिद्रता नहीं आती. वह ऐसे स्थान पर रहती है जहां उनका स्वागत किया जाता है और वह अपने साथ अपार समृद्धि लेकर आती है.
- लक्ष्मी मंत्रों का जाप होने पर कार्यालयों और व्यवसायों को काफी लाभ होता है.
- लक्ष्मी मंत्र लोगों को उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के करीब आने में मदद करते हैं. यह उन्हें तेजी से बड़ी सफलता हासिल करने में मदद करता है.
- लक्ष्मी मंत्रों की पुनरावृत्ति ज्ञान के तेजी से अधिग्रहण में मदद करती है और सीखने को प्रोत्साहित करती है.
- लक्ष्मी मंत्र लोगों को कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करता है. अगर कोई गहरे कर्ज में है तो लक्ष्मी मंत्रों का जाप करने से उन्हें खुद को इससे मुक्त करने में मदद मिलेगी.
इन मंत्रों का करें जाप
1. लक्ष्मी बीज मंत्र- || ॐ श्रीं श्रीये नम ||
2.महालक्ष्मी मंत्र- || ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ||
3. गजलक्ष्मी मंत्र- || ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं गजलक्ष्म्यै नमः ||