Maa Mahagauri: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन 5 अप्रैल 2025 को मां महागौरी की पूजा होगी. माता महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप हैं. श्वेत वर्ण वाली मां महागौरी की उपासना से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां के भक्त इस दिन हवन करने के साथ ही कन्या पूजन भी करते हैं.
महागौरी की पूजा का महत्व
नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि को माता महागौरी की पूजा का विधान है. देवी का अष्टम रूप बेहद विशेष माना जाता है. सरल, सौम्य और मनमोहक महागौरी भक्तों का हर मनोरथ पूरा करती हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से श्वेत वर्ण वाली मां महागौरी की उपासना करने से विवाह संबंधी तमाम बाधाएं दूर हो जाती हैं.
महागौरी की महिमा
मां महागौरी की कृपा से सुख, शांति और समृद्धि का वरदान मिलता है. देवी का स्वरूप अद्भुत है. गौरवर्ण वाली मां महागौरी की चार भुजाएं हैं. मां सभी दुखों का नाश कर शीतलता प्रदान करती हैं. मान्यता है कि जो भी मां को इस रूप में ध्यान करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे हो जाते हैं.
पूजा विधि
मां महागौरी को सफेद रंग प्रिय है. पूजा में मां को रोली, कुमकुम अर्पित करें. सफेद मिठाई का भोग लगाएं. मां के सामने घी का दीपक जलाएं और श्वेत वर्ण में उनका ध्यान करें. पूजा में माता को सफेद या पीले फूल अर्पित करें. सुगंधित धूप, बत्ती, नारियल यह सब आप माता गौरी को अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद उनके मंत्रों का जप करें:'ओम रिंग गौरीए नमः'.
कन्या पूजन का महत्व
अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन की भी परंपरा है. माना जाता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को धन-धान्य और सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के अचूक उपाय हैं. देवी के नौ रूप, नौ गुण और नौ शक्तियां का बोध कराते हैं. नवदुर्गा का हर स्वरूप संकल्प, शक्ति, साहस और कर्म सिद्धि की ऊर्जा देता है.
मनोकामना हो जाएगी पूर्ण
मां को नारियल का भोग लगाएं, इसे सिर पर से फिराकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. आपकी कोई एक खास मनोकामना पूर्ण होगी. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मां महागौरी की पूजा से शुक्र ग्रह की बाधाएं दूर होती हैं और शुभ फल मिलते हैं. मां महागौरी को उज्ज्वला स्वरूपा और धन ऐश्वर्य प्रदायिनी माना जाता है.
वे शारीरिक, मानसिक और सांसारिक ताप को हरने वाली हैं. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मां महागौरी की उपासना से नौ ग्रहों को भी बलवान किया जा सकता है. भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां महागौरी ने कठोर तप किया था. इसलिए माना जाता है कि देवी के इस स्वरूप की उपासना से मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति आसानी से हो जाती है.