इस बार चारधाम यात्री 4 तरह से करवा सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन, अब तक बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

इस बार चारधाम यात्री 4 तरह से करवा सकेंगे. अब तक बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है. मौजूदा समय की बात करें तो अब तक यात्रा से पूर्व ही जीएमवीएन को 4 करोड़ की बुकिंग मिल चुकी है. बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

चारधाम यात्री
gnttv.com
  • देहरादून,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • यात्रा से पूर्व ही जीएमवीएन को मिली 4 करोड़ की बुकिंग
  • बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए 9000 यात्रियों ने करवाया पंजीकरण

इस बार चारधाम यात्री चार तरह से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसे लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को समय से अपना होमवर्क तैयार करने के निर्देश देने के साथ-साथ क्लाइमेटेशन और कैरिंग कैपेसिटी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और बीआरओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम रूट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त कर लिया जाए. उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है.

22 अप्रैल से शुरू है चारधाम यात्रा 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी. जिसमें केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को, तो बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गए हैं शुरू 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई है. जिसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह 7 बजे से खुला रहेगा. चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in या व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या
टोल फ्री नंबर 1364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 

सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 4 तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, ऑन कॉल पंजीकरण और व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु करवा रहे हैं रजिस्ट्रेशन 

बताते चलें इस बार भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसपर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के पिछले 4 दिनों में ढाई करोड़ की बुकिंग की बुकिंग की जा चुकी है. मंगलवार से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के तहत अब तक बद्रीनाथ एवं केदारनाथ के लिए 9 हजार यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. धामों में कतार प्रबंधन हेतु स्लॉट टोकन व्यवस्था की शुरुआत की गई है. यात्रियों के पंजीकरण तथा यात्रा संबंधित जानकारी हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं.

(अंकित शर्मा की रिपोर्ट)
 

 

Read more!

RECOMMENDED