नारियल को यूं ही नहीं कहा जाता श्रीफल, इससे मिलती है कई समस्याओं से मुक्ति

नारियल को हिंदू मान्यताओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे कई तरह के फायदे भी होते हैं. नारियल नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है. शनि के दोष को कम करता है.

नारियल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • रोगों को दूर करता है नारियल
  • नारियल से दूर होती है नेगेटिव एनर्जी

वैसे तो नारियल मात्र एक फल है, लेकिन नारियल का धार्मिक महत्व इससे कहीं ज्यादा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार नारियल कई धार्मिक परंपराओं का अभिन्न हिस्सा है. कई पूजाओं में नारियल चढ़ाने का बड़ा महत्व है. वहीं मंदिरों में नारियल फोड़ने की परंपरा काफी पुरानी है. ऐसा भी माना जाता है कि नारियल यानी श्रीफल मनुष्य को दरिद्रता, कलह और रोगों से भी मुक्ति दिला सकता है. आईये आपको बताते हैं कैसे.

रोगों को दूर करता है नारियल
'नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा' हनुमान जी को तमाम पीड़ाओं को हरने वाला माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर बीमार व्यक्ति पर 7 बार फेरकर हनुमान जी के चरणों में रख दिया जाए तो रोगी के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. 

नारियल से दूर होती है नेगेटिव एनर्जी
नारियल को नेगेटिव एनर्जी को दूर करने का अचूक उपाय माना जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो, उसके शरीर पर 11 बार नारियल फेर लें. उसके बाद नारियल को जलाकर उसकी राख को पानी में बहा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. 

शनि दोष को भी करेगा दूर
अगर आप शनि दोष को लेकर चिंतित हैं तो नारियल की मदद से शनि दोष को दूर किया जा सकता है. एक काले कपड़े में नारियल, काले तिल, लोहे की कील, उड़द की दाल बांधकर शनिवार के दिन उसे पानी में बहा दें. शनि दोष के लिए इस उपाय को काफी कारगर माना जाता है. 

ऐसा करने से होगी धन की वर्षा
मां लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी कहा जाता है. जीवन में आर्थिक संपन्नता के लिए गुरुवार के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि एक पीले रंग के वस्त्र में सफेद रंग का प्रसाद और जनेऊ रखकर इसे भगवान विष्णु को समर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.


 

 

Read more!

RECOMMENDED