प्रयागराज अद्भुत कुंभ के अलौकिक नजारा हैं. ऐसे में लोगों की श्रद्धा और उसका महत्व भी कमाल है. दुनिया के सबसे बड़े समारोह में हर कोई जाने के लिए इच्छुक है. लेकिन पंचकुला हरियाणा की यह खबर आपको उन कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की तरह गद गद जरूर करेगी.
पंचकूला के मंदिर मनसा देवी के श्रद्धालु ने कुंभ जाने के लिए चार्टेड प्लेन बुक करवाया है. ये लोग पेशे से बिल्डर और बिजनेसमैन हैं. उनकी ओर से कुंभ में स्नान के लिए 320 लोगों को एयर इंडिया के साथ ले जाया जा रहा है. वे इसका खर्चा भी उठा रहे हैं.
162-162 लोगों के साथ 8 और 9 फरवरी की सुबह 7:30 यह प्लेन रवाना होगा. हरियाणा से ये श्रद्धालुओं की ऐसी पहली टुकड़ी होगी जो चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज जा रही है. इस पूरे टूर का खर्चा 1.5 करोड़ के करीब आया है.
माता मनसा देवी की प्रतिमा भी ले जा रहे साथ
श्रद्धालुओं के साथ साथ माता मनसा देवी की प्रतिमा को भी साथ लेकर जाया जा रहा है. इसके लिए पहली फ्लाइट की पहली सीट 1 नंबर को रिजर्व रखा गया है. इस टूर के जो मुख्य ऑर्गनाइजर हैं, उसमें संदीप गुप्ता, डॉ नितेश मित्तल, राम निवास बंसल, सुमित सिंगला और मुकेश सिंगला हैं.
इसके लिए तरुण भंडारी का भी सहयोग रहा है. सफर करने वाले 362 लोगों में मुख्य तौर पर 5-6 विधायक हैं, मंदिर के 5 पुजारी हैं, हरियाणा पुलिस के ADGP, सीआईडी सौरव सिंह आदि, मनसा देवी मंदिर के श्रद्धालु और उनके परिवार के लोग शामिल हैं.
(अमन भारद्वाज की रिपोर्ट)