धौलपुर जेल में आयोजित की गई माता की चौकी, जेल बंदियों ने किए 9 दिन के उपवास, मां से मांगी अपराधों की क्षमा

धौलपुर जेल में सजा काट रहे बंदी मातारानी से अपराधों की क्षमा मांग रहे हैं. जिला कारागार में 52 बंदियों ने पूरे 9 दिन मां की आराधना की और उपवास किया है.

Representative Image
gnttv.com
  • धौलपुर,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • धौलपुर की जेल में माता की चौकी
  • जेल में उपवास के खास प्रबंध 

पूरे देश में चैत्र नवरात्र का त्यौहार श्रद्धा-भक्ति से मनाया गया. सिर्फ मां के धाम, मंदिरों में ही नहीं लोगों ने अपने घर, दफ्तरों में भी मां की चौकी सजाई. और तो और एक जेल में भी माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया. जी हां, धौलपुर की जेल भी मातारानी के भजनों और आरती से पूरे 9 दिन गुन्जायमान रही है.

जेल मे बन्द बंदियों ने मां की आराधना मे लीन होकर अपने अपराधो की क्षमा मांगी है. और पूजा-आराधना की है. हत्या, लूट, डकैती, अपहरण,बलात्कार जैसे संगीन मामलों मे सजा काट रहे अपराधियों ने मां दुर्गा के पूरे 9 दिनों का उपवास किया है. या सभी मां के उपवास कर अपनी गलतियों पर पछतावा कर रहे है.

जेल में उपवास के खास प्रबंध 

ये बदमाश अपनी सजा पूरी होने के बाद आम आदमी की तरह अपने बच्चों और परिवार के साथ जीना चाहते हैं. जेल में उपवास कर रहे इन बंदियों के लिये जेल प्रशासन ने विशेष इन्तजाम भी किये हैं. उपवास कर रहे बंदियों के लिये फ़लाहार और दूध की व्यवस्था की गई है. 

साथ ही इनके लिये दोनों समय पूजा-अर्चना के सामान की व्यवस्था भी जेल प्रशासन द्वारा की गई. आरती के समय जेल स्टाफ भी पूजा में शामिल हुआ. जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि जेल में 254 बंदी हैं. जिनमे पांच महिलाएं शामिल हैं. इनमे से एक महिला और 51 पुरुष बंदियों ने नवरात्रि के व्रत रखे.

(उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED