Diwali 2023: दिवाली पर कैसे और किस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा, इस विधि से पूजन करने पर घर में नहीं रहेगी धन-धान्य की कमी

Diwali Shubh Muhurt: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है. प्रदोष काल 12 नवंबर को शाम 05.28 बजे से रात 08:07 बजे तक रहेगा, जिसमें वृषभ काल (स्थिर लग्न) 05.39 बजे से 07.33 बजे तक रहेगा. इस अवधि में पूजा करना उत्तम होगा. 

दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के हैं दो शुभ मुहूर्त 
  • इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी आती हैं धरती पर 

Diwali Laxmi Puja Time  And Puja Vidhi: देश भर में सबसे बड़े महापर्व दिवाली की शुरुआत हो गई है. पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्स्व में दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि और विवेक के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और लोग घर सजाकर उनकी पूजा करके उनको आमंत्रित करते हैं. आइए आज जानते हैं मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की किस शुभ मुहूर्त में और कैसे पूजा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होगी. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. 

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है. प्रदोष काल 12 नवंबर को शाम 05.28 बजे से रात 08:07 बजे तक रहेगा, जिसमें वृषभ काल (स्थिर लग्न) 05.39 बजे से 07.33 बजे तक रहेगा. इस अवधि में पूजा करना उत्तम होगा. यानी लक्ष्मी पूजन के लिए आपको 1 घंटा 54 मिनट का समय मिलेगा. लक्ष्मी पूजा का दूसरा शुभ मुहूर्त निशीथ काल में मिलेगा. निशीथ काल 12 नवंबर को रात 11.39 बजे से देर रात 12.32 बजे तक रहेगा.

लक्ष्मी पूजा के लिए शहरवार शुभ मुहूर्त 
शाम 06:09 से रात 08:09 बजे तक - पुणे
शाम 05:19 से शाम 07:19 बजे तक - नई दिल्ली
शाम 05:52 से शाम 07:54 बजे तक - चेन्नई
शाम 05:48 से शाम 07:44 बजे तक - जयपुर
शाम 05:52 से शाम 07:53 बजे तक - हैदराबाद
शाम 05:40 से शाम 07:36 बजे तक - गुड़गांव
शाम 05:37 से शाम 07:32 बजे तक - चंडीगढ़
शाम 05:05 से शाम 07:03 बजे तक - कोलकाता
शाम 06:12 से रात 08:12 बजे तक - मुंबई
शाम 06:03 से रात 08:05 बजे तक - बेंगलुरु
शाम 06:07 से रात 08:06 बजे तक - अहमदाबाद
शाम 05:39 से शाम 07:34 बजे तक - नोएडा

पूजा की जरूरी सामग्री 
दीपावली की पूजा में आवश्यक सामग्री के रूप में पूजा की एक चौकी, चौकी के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर, चंदन, हल्दी, रोली, कुमकुम,अक्षत, पान और सुपारी,साबुत नारियल, देसी घी, दीपक, गंगाजल, पंचामृत, फूल, फल, मिठाई, कलश, आम के पत्ते, कपूर, दूर्वा, पूजा के लिए चांदी का सिक्का, आरती की थाली, धूप, साबुत गेंहू के दाने आदि पहले से तैयार करके रखें.

लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि
1. दिवाली की सफाई के बाद घर के हर कोने को साफ करके  गंगाजल छिड़कें. 
2. लकड़ी की चौकी पर लाल सूती कपड़ा बिछाएं और बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें. 
3. कलश को अनाज के बीच में रखें. 
4. कलश में पानी भरकर एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें.
5. कलश पर 5 आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें. 
6. बीच में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें. 
7. एक छोटी-सी थाली में चावल के दानों का एक छोटा सा पहाड़ बनाएं, हल्दी से कमल का फूल बनाएं, कुछ सिक्के डालें और मूर्ति के सामने रखें दें. 
8. इसके बाद अपने व्यापार/लेखा पुस्तक और अन्य धन/व्यवसाय से संबंधित वस्तुओं को मूर्ति के सामने रखें. 
9. अब देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को तिलक करें और दीपक जलाएं. इसके साथ ही कलश पर भी तिलक लगाएं. 
10. अब भगवान गणेश और लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं. इसके बाद पूजा के लिए अपनी हथेली में कुछ फूल रखें. 
11. अपनी आंखें बंद करें और दिवाली पूजा मंत्र का पाठ करें. 
12. हथेली में रखे फूल को भगवान गणेश और लक्ष्मी जी को चढ़ाएं. 
13. लक्ष्मीजी की मूर्ति लें और उसे पानी से स्नान कराएं और उसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं. 
14. मूर्ति को फिर से पानी से स्नान कराकर, एक साफ कपड़े से पोछें और वापस रख दें. 
15. मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल डालें. माला को देवी के गले में डालकर अगरबत्ती जलाएं. 
16. नारियल, सुपारी, पान का पत्ता माता को अर्पित करें. 
17. देवी की मूर्ति के सामने कुछ फूल और सिक्के रखें. 
18. थाली में दीया लें, पूजा की घंटी बजाएं और लक्ष्मी जी की आरती करें.

दिवाली पर मां लक्ष्मी की महिमा
मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं. ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है. मां लक्ष्मी की उपासना से धन की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है. धन की समस्या कितनी भी बड़ी हो, लक्ष्मी जी की विधिवत उपासना हर आर्थिक संकट दूर हो जाता है.

दिवाली पर गणपति पूजा के लाभ
दिवाली पर गणपति पूजन से हर तरह की बाधा दूर होती है. भगवान गणपति की पूजा से धन लाभ के प्रयोग भी किए जाते हैं. गणेश जी की पूजा से संतान की आयु की रक्षा होती है और बुद्धि प्रबल होती है. श्री गणेश के पूजन से संतान को शिक्षा में उन्नति मिलती है.

 

Read more!

RECOMMENDED