Ekadashi 2024 Full List: जानिए इस साल कब-कब पड़ेगी एकादशी, पहले से ही बनाकर रख लें लिस्ट

हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत ज्यादा महत्व होता है. बहुत से लोग इस दिन उपवास करते हैं और कई नियमों का भी पालन करते हैं. ऐसे में, आप पहले से लिस्ट बना लें कि इस साल कब-कब एकादशी पड़ने वाली है.

Ekadashi 2024 List
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पूर्णिमा और अमावस्या के बाद प्रत्येक ग्यारहवें दिन को एकादशी कहा जाता है. एक माह को कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में विभाजित किया गया है और प्रत्येक पक्ष में एक एकादशी होती है. पूर्णिमा के बाद ग्यारहवें दिन को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद के ग्यारहवें दिन को शुक्ल पक्ष की एकादशी के रूप में जाना जाता है. इसलिए, कैलेंडर के आधार पर पूरे वर्ष में चौबीस से छब्बीस एकादशियां होती हैं. 

हर एक एकादशी का अलग महत्व होता है. इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु के भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. व्रत विधान के अनुसार, एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और ताजे साफ कपड़े पहनने चाहिए. फिर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और पूरे दिन केवल दूध, फल और सूखे मेवे का सेवन करना चाहिए. उन्हें सात्विक भोजन करना चाहिए और एकादशी व्रत कथा सुननी चाहिए. 

साल 2024 में कब-कब पड़ेगी एकादशी:

  1. 7 जनवरी 2024- सफला एकादशी
  2. 21 जनवरी 2024- पौष पुत्रदा एकादशी
  3. 6 फरवरी 2024- षटतिला एकादशी
  4. 20 फरवरी 2024- जया एकादशी
  5. 7 मार्च 2024- विजया एकादशी
  6. 20 मार्च 2024- आमलकी एकादशी
  7. 5 अप्रैल 2024- पापमोचनी एकादशी
  8. 19 अप्रैल 2024- कामदा एकादशी
  9. 4 मई 2024- वरूथिनी एकादशी
  10. 19 मई 2024- मोहिनी एकादशी
  11. 2 जून 2024 - अपरा एकादशी
  12. 18 जून 2024- निर्जला एकादशी
  13. 2 जुलाई 2024- योगिनी एकादशी
  14. 17 जुलाई 2024- देवशयनी एकादशी
  15. 21 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
  16. 16 अगस्त 2024- श्रावण पुत्रदा एकादशी
  17. 29 अगस्त 2024 - अजा एकादशी
  18. 14 सितंबर 2024- पार्श्व एकादशी
  19. 28 सितंबर 2024- इंदिरा एकादशी
  20. 13 अक्टूबर 2024- पापांकुशा एकादशी
  21. 28 अक्टूबर 2024- रमा एकादशी
  22. 12 नवंबर 2024- देवउत्थान एकादशी
  23. 26 नवंबर 2024- उत्पन्ना एकादशी
  24. 11 दिसंबर 2024- मोक्षदा एकादशी
  25. 26 दिसंबर 2024- सफला एकादशी

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED