Sawan Vrat Tyohar 2024: महादेव का सबसे प्रिय माह सावन शुरू... इस महीने हरियाली तीज, नाग पंचमी से लेकर रक्षाबंधन तक... आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

Sawan Vrat Tyohar 2024 Calendar: श्रावण माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार को बहुत ही खास माना जाता है. इस माह सावन सोमवार व्रत, शिवरात्रि, हरियाली तीज, नाग पंचमी से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. सावन के महीने में सोमवार व्रत रखने से भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है.

Sawan Somwar 2024 (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • 7 अगस्त को है हरियाली तीज
  • 19 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व 

Sawan 2024 Month Festival List: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सावन साल का पांचवां महीना होता है. इसे श्रावण माह भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार देवों के देव महादेव को सावन का महीना सबसे प्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि इस माह भोलेनाथ की आराधना करने से भक्त की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. सावन में रुद्राभिषेक या जलाभिषेक जरूर करना चाहिए. सावन माह 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. 

श्रावण माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार को बहुत ही खास माना जाता है. इस माह सावन सोमवार व्रत, शिवरात्रि, हरियाली तीज, नाग पंचमी से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. सावन के महीने में सोमवार व्रत रखने से भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. इस बार श्रावण माह में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है. रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधती हैं. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. हम आपको सावन माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं. आप यहां से नोट कर सकते हैं. 

श्रावण माह के व्रत-त्योहार
22 जुलाई 2024: दिन सोमवार, सावन प्रारंभ, पहला सावन सोमवार व्रत 
23 जुलाई 2024: दिन मंगलवार, पहला मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई 2024: दिन बुधवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
27 जुलाई 2024: दिन शनिवार, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई 2024: दिन सोमवार, दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई 2024: दिन मंगलवार, दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024: दिन बुधवार, कामिका एकादशी
05 अगस्त 2024: दिन सोमवार, तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024: दिन मंगलवार, तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
07 अगस्त 2024: दिन बुधवार, हरियाली तीज
08 अगस्त 2024: दिन गुरुवार, विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024: दिन शुक्रवार, नाग पंचमी
12 अगस्त 2024: दिन सोमवार, चौथा सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024: दिन मंगलवार, चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त 2024: दिन शुक्रवार, पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त 2024: दिन सोमवार, रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त

 

Read more!

RECOMMENDED