महाकुंभ स्नान की समाप्ति तिथि नजदीक आते ही उत्तर बिहार से श्रद्धालुओं का जनसैलाब रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ा है. मोकामा, लखीसराय, बेगूसराय, जयनगर, मधुबनी, सीतामढ़ी सहित विभिन्न जिलों से श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने समस्तीपुर स्टेशन पहुंच रहे हैं. समस्तीपुर रेलमंडल ने अब तक 28 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, जिससे करीब 90,000 श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा चुके हैं.
शनिवार रात दरभंगा से झूसी जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची, तो उसमें पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ठसाठस भरी हुई थी. हजारों श्रद्धालु जो समस्तीपुर में ट्रेन पकड़ने आए थे, वे उसमें चढ़ने में असमर्थ रहे. स्थिति यह हो गई कि पार्सल वैन में चढ़ने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मारपीट तक हो गई.
डीआरएम ने रात 2 बजे अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने रात 11 बजे ऑन द स्पॉट एक अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. रेलवे ने लगातार उद्घोषणा कर श्रद्धालुओं को सूचित किया कि रात 2 बजे एक और कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके बावजूद कई श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने को लेकर व्याकुल थे. अंततः रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ और बीएसएपी के जवानों की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को स्टेशन परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया (पंडाल) में बैठाया. इसके बाद दरभंगा से झूसी जाने वाली ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
रेलवे को श्रद्धालुओं ने कहा 'थैंक्यू'
रात 1 बजे श्रद्धालु अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठ गए, जिससे उनके चेहरे की मायूसी खुशी में बदल गई. श्रद्धालुओं ने ट्रेन के अंदर से ही रेलवे को 'थैंक्यू' कहना शुरू कर दिया.
डीआरएम बोले - तुरंत निर्णय लेना जरूरी था
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि "शनिवार को दरभंगा से चली कुंभ स्पेशल ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची, तो पहले से भरी हुई थी. समस्तीपुर में लगभग डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु थे, जिन्हें यात्रा की सुविधा देना जरूरी था. इसलिए हमने तुरंत निर्णय लिया और नरहन स्टेशन पर खड़ी एक इमरजेंसी रैक को बुलाकर 2 बजे रात में अतिरिक्त ट्रेन चलाई. इस ट्रेन के लिए 1620 टिकट पहले ही बुक हो चुके थे और मुजफ्फरपुर व दानापुर से भी और श्रद्धालु चढ़ने की संभावना थी."
डीआरएम ने कहा कि चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद भीड़ इतनी अधिक थी कि हमें समस्तीपुर से एक्स्ट्रा ट्रेन चलानी पड़ी. श्रद्धालुओं का बड़प्पन है कि वे रेलवे की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. पूरी रेलवे टीम श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है, जिससे सभी सुरक्षित यात्रा कर पा रहे हैं.
28 कुंभ स्पेशल ट्रेनों से 90 हजार श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज
समस्तीपुर रेलमंडल ने अब तक 28 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनसे 90,000 से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए. हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे को अभी और अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करना पड़ सकता है. रेलवे प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.