30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है. उधर, सरकार यात्रा को लेकर एक्टिव हो गई है और जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक हुई. जिसमें अमरनाथ यात्रा को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए.
सुविधाएं बढ़ाने पर जोर-
गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा को लेकर सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया है. बैठक में तय किया गया है कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए श्रीनगर के लिए विमान सेवाएं बढ़ाई जाएंगी. इतना ही नहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की ट्रांसपोर्ट सेवाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा भी तमाम सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता-
इसके अलावा गृह मंत्रालय की बैठक में अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर सलाह-मशविरा किया गया, ताकि तीर्थयात्री सुरक्षित तरीके से बाबा के दर्शन के लिए पवित्र गुफा तक पहुंच सकें और वहां से उनकी वापसी में भी कोई खतरा पैदा न हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में साफ कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के दर्शन आसान हों और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
हर साल अमरनाथ यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं. पिछले 2 साल कोरोना के कारण इस तीर्थयात्रा को रोक देना पड़ा था. इस बार ये यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी तो इसमें करीब 5 से 6 लाख तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस दरम्यान तीर्थयात्रियों के सुविधाएं मुहैया कराने के अलावा सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने की है.
ये भी पढ़ें: