Hanuman Jayanti 2022: कब है हनुमान जयंती?अपनी राशि के अनुसार हनुमान जी को लगाए इन चीजों का भोग...दूर होंगे सभी कष्ट

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 16 अप्रैल, 2022 को पड़ रही है. इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है. उन्हें कई तरह के भोग लगाए जाते हैं और हनुमान जी को उनका प्रिय चोला दान किया जाता है.

Hanuman jayanti 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • राशि के अनुसार हनुमान जी को लगाएं भोग 
  • हनुमान जी को चोला दान करें

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 16 अप्रैल, 2022 को पड़ रही है. इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है. उन्हें कई तरह के भोग लगाए जाते हैं और हनुमान जी को उनका प्रिय चोला दान किया जाता है. बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है और व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है. वैसे तो हनुमान जी को विशेषतौर पर बेसन के लड्डू बहुत पसंद होते हैं लेकिन अगर राशि के अनुसार लोग हनुमान जी को भोग लगाएं तो इसका फल दोगुना प्राप्त होगा. 

राशि के अनुसार हनुमान जी को क्या लगाएं भोग 

मेष- इन राशियों के लोगों को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
वृष- वृष राशि के भक्त हनुमान जयंती पर तुलसी के बीज का भोग लागएं.
मिथुन- तुलसी दल अर्पित करें.
कर्क- कर्क राशि के भक्त इस दिन हनुमान को घी में बेसन का हलवा बनाकर भोग लगाएं.
सिंह- इस राशि के लोग हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाएं. जलेबी यदि देशी घी में बनी है तो सर्वोत्तम है.
कन्या- चांदी का अर्क प्रतिमा पर लगाएं.
तुला- तुला राशि वाले मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
धनु- धनु राशि के भक्त मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल मिलाकर भोग लगाएं.
मकर- मोतीचूर के लड्डू का भोग
कुंभ-इस राशि के लोगों को चाहिए कि वे बजरंगबली को सिंदूर का लेप लगाएं.
मीन- मीन राशि के लोग भगवान को लौंग चढ़ाएं. 

कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न
वहीं अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बहुत सिंपल सा उपाय करना होगा. यदि आप काफी समय से परेशान हैं और मन काफी बेचैन रहता है या धन संबंधित कोई समस्या आ रही है तो इसके पीपल के 11 पत्ते ले लें. इन पत्तों को धोकर उस पर कुमकुम से जयश्रीराम लिखकर उसकी माला बनाएं और हनुमानजी को चढ़ाए.

क्या है मुहूर्त? 
इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रही है. प्रात: 02 बजकर 25 मिनट पर शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. पूर्णिमा तिथि का समापन इसी दिन रात 12 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है. सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल को प्राप्त हो रहा है, इसलिए हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED