Holi 2023: भाभी-साली सबके संग खेलें होली...लेकिन तहजीब में! किसे-कौन सा और कैसे लगाएं रंग यहां जानिए

लोग उल्लास में होली की मर्यादा भूल जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में जितना जरूरी होली खेलना बताया गया है, उतना ही जरूरी बताया गया है कि शास्त्र सम्मत तरीके से कैसे होली खेलें. आइए जानते हैं किसे-कौन सा और कैसे रंग लगाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल के नादिया में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगातीं महिलाएं. (फोटो पीटीआई)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • माता के पैर पर और पिता की छाती पर रंग लगाकर आशीर्वाद लेना चाहिए
  • भूलकर भी अपने से बड़ों और छोटों को काला रंग न लगाएं

पूरे देश में होली की धूम है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक में होली को लेकर उत्साह है. इस बार होली 8 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. हर घर में रंग-गुलाल आदि की खरीदारी हो चुकी है. इस दिन हर जगह जमकर होली खेली जाती है. लोग एक-दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. लेकिन कई बार लोग उल्लास में होली की मर्यादा भूल जाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में जितना जरूरी होली खेलना बताया गया है, उतना ही जरूरी बताया गया है कि शास्त्र सम्मत तरीके से कैसे होली खेलें. आइए आज जानते हैं किसे, कौन सा और कैसे रंग लगाना चाहिए.

माता-पिता और बाबा को अबीर-गुलाल लगाने से पहले पैर छूकर प्रणाम करें 
आप यदि घर में या कहीं बाहर बुजुर्गों को अबीर-गुलाल लगाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले पैर छूकर उन्हें प्रणाम करें.आप उनका पैर छूने के बाद उनके माथे पर तिलक लगा सकते हैं. हमेशा बाबा, दादी, नाना-नानी, भईया-भाभी, पापा मम्मी या चाचा-चाची सबको पीले रंग लगाकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए.पीले रंग से बड़ों के प्रति आस्था और विश्वास में इजाफा होता है. माता के पैर पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. पिता की छाती पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. ताई और ताऊ के पैर और माथे पर रंग लगाएं.

बड़े भाई के सिर पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें
बड़ा भाई के सिर पर रंग लगाकर आशीर्वाद लें. छोटा भाई के हाथों पर रंग लगाकर गले लगाएं. बड़ी बहन के हाथों पर रंग लगाएं. छोटी बहन के गाल पर रंग लगा सकते हैं. 

बच्चों को ऐसे लगाएं रंग
यदि आपसे कोई व्यक्ति उम्र में छोटा है या फिर कोई बच्चा रंग खेलना चाह रहा है तो सबसे पहले आप उससे रंग लगवाएं और बाद में उसे तिलक करके या फिर गाल में रंग लगाने के बाद गले लगाएं और अपना आशीर्वाद दें. अपने से छोटे लोगों या फिर बच्चों आदि को हरा रंग लगाना चाहिए. सनातन परंपरा में हरा रंग संपन्नता का प्रतीक माना गया है.

पति-पत्नी के बीच ऐसे बढ़ता है प्यार  
पत्नी और पति एक-दूसरे को कहीं भी रंग लगा सकते हैं. यदि आप होली में एक दूसरे के प्यार को बढ़ाना चाहते हैं तो आप होली के दिन अपने लव पार्टनर को गुलाबी या केसरिया रंग लगा सकते हैं, क्योंकि इस रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है और ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ती है.

भाभी को देवर हाथ और पैर में रंग लगाएं
भाभी को देवर हाथ और पैर में रंग लगाएं. ननद और देवरानी एक-दूसरे के संग जमकर होली खेल सकती हैं. जीजा जी साले और सरहज के साथ जमकर रंग खेलें. मामा और मामी के साथ जमकर होली खेलें. मौसी और मौसा को प्रणाम कर पूछने के बाद रंग लगाएं.

दोस्तों के साथ खुलकर खेलें होली
दोस्तों के साथ खुलकर होली खेलें. बस इतना ध्यान रखें कि किसी को रंग से कोई परेशानी न हो. पड़ोसी को इत्र के साथ सूखा रंग लगाएं. बॉस के माथे पर टीका लगाएं. बॉस की पत्नी के हाथ में रंग देकर नमस्कार करें. अनजाने व्यक्तियों को रंग लगाने से पहले इजाजत लें. इसके बाद शिष्टाचार के साथ रंग लगाएं. 


 

Read more!

RECOMMENDED