Holika Dahan 2022: कब करें होलिका दहन, पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और उपाय

Holi 2022: होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. धार्मिक मान्यता है को होलिका दहन करने से आस-पास की नाकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त में ही पूजा करनी चाहिए. साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 17 मार्च को है होलिका दहन
  • बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होलिका दहन

हिंदू पांचाग के अनुसार इस साल 17 मार्च को होलिका दहन है. हिंदू धर्म के मुताबिक फाल्गुन माह में पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंग-अबीर वाली होली खेली जाती है. 

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. धार्मिक मान्यता है को होलिका दहन करने से आस-पास की नाकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त में ही पूजा करनी चाहिए. साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, होलिका दहन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 मार्च को 9 बजकर 20 मिनट से लेकर 10 बजकर 31 मिनट तक है. ऐसे में होलिका दहन और पूजन के लिए सिर्फ 1 घंटा 11 मिनट का समय मिलेगा. होलिका दहन के बाद अगले दिन 18 मार्च को रंग-अबीर वाली होली खेली जाएगी.

बन रहा है शुभ योग (Shubh Yog on Holi)  

इस बार होली का त्योहार बहुत खास होने वाला है. दरअसल इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. इस बार होली के दिन अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, वृद्धि योग और ध्रुव योग बन रहा है. इसके साथ ही गुरु और बुध का आदित्य योग बने रहा है. आदित्य योग में होली की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.  

पूजन-विधि (Holika Pujan Vidhi)

  • होलिका दहन के दिन पूजा के लिए सबसे पहले स्नान करना बेहद जरूरी है. स्नान के बाद होलिका की पूजा वाले स्थान पर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं.
  • इसके बाद पूजा के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाई जाती है.
  • होलिका पूजन में रोली, धूप, फूल, गुड़, हल्दी, बताशे, गुलाल और नारियल जैसी चीजें अर्पित करें.
  • उंबी, गोबर से बने बड़कुले, नारियल भी अर्पित कर विधिपूर्वक पूजन करें.
  • मिठाइयां और फल भी अर्पित करें.
  • भगवान निरसिंह का भी विधि-विधान से पूजन करें
  • इसके बाद होलिका के चार और सात बार परिक्रमा करें.

इस तरह बनेंगे कामः

होलिका की राख बहुत ही ज्यादा महत्वपुर्ण है. इससे आप कई तरह के उपाय कर सकते हैं. 

  • अगर आपके घर में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं या अपने घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख की एक पोटली बना लें. इस पोटली को एक शुभ मुहूर्त में घर के अलग-अलग हिस्से में रख दें. ऐसा करने से घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी. 
  • अगर घर के बच्चे या किसी सदस्य को बहुत जल्द नजर लग जाती है अथवा कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है तो होलिका की राख को किसी कपड़े में बांधकर उस व्यक्ति के सिर से 7 बार घुमाएं. और राख की पोटली को मिट्टी के अंदर गाड़ दें. 
  • आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांध लें. इसके बाद इसे तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखें. इसके अलावा इसे पर्स की छोटी पॉकेट में भी रख सकते हैं. साथ ही कोई भी कार्य शुरू करने से पहले इस राख का टीका लगाएं. ऐसा करने से सारे काम पूरे होंगे और जीवन में धन की स्थिति अच्छी रहेगी. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED