बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़ है. IRCTC श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. रेलवे ने स्लीपर कोच के साथ झारसुगुड़ा से 5 जनवरी को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन रांची, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद यह ट्रेन तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो जाएगी.
5 जनवरी को खुलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन-
झारखंड के साथ बिहार के श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी को झारसुगुड़ा से रवाना होगी. यह ट्रेन रांची, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए रुकेगी. यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह बिना रुके धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी. इसके समय सारणी को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है. यह ट्रेन 17 जनवरी को झारसुगुड़ा वापस लौट आएगी.
इन तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु-
IRCTC ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 12 रात और 13 दिन के अंदर यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने का पूरा खाका तैयार किया है. इस बार झारसुगुड़ा से खुलने वाली इस ट्रेन से उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साई बाबा मंदिर, नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे में प्रसिद्ध भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और अंत में औरंगाबाद के घृसणेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा.
ट्रेन में हर तरह की सुविधा-
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को स्लीपर क्लास से यात्रा कराया जाएगा. इस ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावा शाकाहारी भोजन, पानी की बोतल के साथ घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम रहेगी. कुल मिलाकर रेलवे ने कम खर्च पर बिहार और झारखंड के लोगों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था की है. इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है.
आसान किस्तों पर कर सकते हैं सफर-
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर करीब 33 फीसदी की रियायत दी जा रही है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आसान किस्तों में क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर यात्रा करने की बेहतरीन सुविधा दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि एक परिवार से चार-पांच लोग एक साथ दर्शन करना चाहते हैं तो उनका किराया एक लाख के आसपास हो जाता है. ऐसे में सामान्य परिवार के लोगों को थोड़ी दिक्कत होती है. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने EMI की सुविधा की शुरुआत की है.
पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी-
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन तीर्थ स्थलों का यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 17 जनवरी को लौट आएगी. यह पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी. इस बार भारत गौरव स्पेशल ट्रेन एलएचबी कोच के बेहतरीन इकोनॉमी स्लीपर क्लास वाली कोच के साथ चलेगी. टूरिज्म अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में 450 सीट स्लीपर क्लास के होंगे. इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम मुहैया कराया जाएगा. इसका कुल किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का 24330 रुपया रखा गया है. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्प लाइन नम्बर 8595937731 ,8595937732 जारी किया है. IRCTC के अधिकृत एजेंट से और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: