Jaya Ekadashi 2022: माघ शुक्ल की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से अश्वमेघ यज्ञ के समतुल्य फल की प्राप्ति होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता ये भी है कि जया एकादशी का व्रत करने से अप्सरा को पिशाच योनि के श्राप से मुक्ति मिली थी.
सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. प्रत्येक मास में एकादशी दो बार आती है. एक शुक्ल पक्ष की एकादशी कहलाती है और दूसरी कृष्ण पक्ष की. विधिवत पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान विष्णु की कृपा मिलने से अनजाने में किये गए पापों, सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस बार जया एकादशी 12 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को है. आइए जानते हैं जया एकादशी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण का समय.
जया एकादशी व्रत का मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2022 Shubh Muhurat)
जया एकादशी की मान्यताएं
ये भी पढ़ें: