June 2022 Vrat and Tyohar: गंगा दशहरा से लेकर निर्जला एकादशी तक, जून के महीने में आएंगे ये व्रत-त्योहार, पढ़ें पूरी लिस्ट

June 2022 Vrat and Tyohar: जून 2022 में पड़ने वाले हिंदू व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है. इसलिए आज ही जानें पूरी लिस्ट कि कब पड़ रहा है कौन सा त्योहार.

June 2022 Vrat and Tyohar
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • जून में पड़ते हैं कई अहम व्रत और त्योहार
  • गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का है अत्यंत महत्व

जून का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में हिंदू धर्म के बहुत से व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं. जून में कई ऐसे व्रत भी पड़ते हैं जिनका शास्त्रों में बहुत ही महत्व है. जैसे कि गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, योगिनी एकादशी आदि. इन व्रत-त्योहारों का पुजन और उपवास कई जन्मों के पुण्यों के बराबर होता है. 

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि जून में कब और कौन-सा व्रत या त्योहार पड़ रहा है ताकि आप पहले से तैयारी कर सकें. आप यहां पूरी लिस्ट पढ़ सकते हैं. 

  • 02 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया
  • 03 जून, शुक्रवार: विनायक चतुर्थी
  • 08 जून, बुधवार: मासिक दुर्गाष्टमी
  • 09 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा
  • 10 जून, शुक्रवार: निर्जला एकादशी
  • 11 जून, शनिवार- गायत्री जयंती
  • 12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
  • 14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत
  • 15 जून, बुधवार: मिथुन संक्रांति, आषाढ़ माह का प्रारंभ
  • 17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 20 जून, सोमवार: कालाष्टमी व्रत
  • 21 जून, मंगलवार: साल का सबसे बड़ा दिन
  • 24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी
  • 25 जून, शनिवार: मासिक कार्तिगाई
  • 26 जून, रविवार: प्रदोष व्रत
  • 27 जून- सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत, रोहिणी व्रत
  • 29 जून, बुधवार: आषाढ़ अमावस्या
  • 30 जून, गुरुवार: आषाढ़ नवरा​त्रि का प्रारंभ, आषाढ़ शुक्ल पक्ष का प्रारंभ

 

Read more!

RECOMMENDED