Kamada Ekadashi 2023: कब है कामदा एकादशी, क्या है पूजा विधि और महत्व, जानिए कैस मिलेगा संतान प्राप्ति का वरदान

Kamada Ekadashi Vrat 2023: कामदा एकादशी पर वासुदेव कृष्ण की उपासना का विधान है. जानकारों की मानें तो इस दिन श्रीकृष्ण की विधिवत उपासना करके इंसान अपने सभी पापों से मुक्ति पा सकता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन श्रीकृष्ण स्वयं अपने भक्तों के दोष-पाप हरते हैं.

कामदा एकादशी पर वासुदेव कृष्ण की उपासना का विधान है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है. इस साल 1 अप्रैल और 2 अप्रैल दो दिन पड़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि किस दिन व्रत रखना सबसे अच्छा होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक एक अप्रैल को सुबह 1 बजकर 58 मिनट से एकादशी शुरू होगी और 2 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में एक अप्रैल को व्रत रखना सबसे उत्तम होगा.

कामदा एकादशी पूजा विधि-
कामदा एकादशी व्रत का बड़ा ही महत्व है. लेकिन अगर किसी कारण आप एकादशी का व्रत ना कर पाएं तो भी आपको एकादशी के व्रत का पुण्य मिल सकता है. कामदा एकादशी पर्व पूजा-उपासना का अलग विधान है. सही विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. चलिए आपको पूजा विधि के बारे में बताते हैं.

  • स्नान के बाद पहले सूर्य को अर्घ्य दें,फिर भगवान कृष्ण की आराधना करें
  • कान्हा को पीले फूल, फल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें 
  • भगवान कृष्ण का ध्यान करें और उनके मन्त्रों का जाप करें
  • इस दिन जलीय आहार या फलाहार लें तो इस व्रत के उत्तम परिणाम मिलेंगे
  • अगले दिन किसी निर्धन को एक वेला का भोजन या अन्न दान करें
  • मन को ईश्वर में लगाएं

 
वासुदेव श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए कामदा एकादशी का व्रत परम फलदायी है. हरि कृपा का ये दिन बड़ा ही दिव्य है विधि विधान और सच्चे मन से इस दिन किये गये उपाय हर समस्या का समाधान कर देते हैं. कामदा एकादशी का व्रत पाप नाश के लिए सबसे उत्तम है. 

पाप नाश के लिए क्या उपाय करें-
अगर जाने-अनजाने में कोई पा हो गया है तो कामदा एकादशी पर पाप का नाश होता है. इए जानते हैं कि इस कामदा एकादशी पर कैसे करें पाप नाश के उपाय... 

  • भगवान् कृष्ण को चन्दन की माला अर्पित करें 
  • "क्लीं कृष्ण क्लीं" का 11 माला जाप करें 
  • अर्पित की हुई चन्दन की माला को अपने पास रखें 
  • आपके नाम और यश में वृद्धि होगी 

आर्थिक लाभ के लिए उपाय-
अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्या है. तो भी कामदा एकादशी का व्रत आपके लिए उत्तम फलदायी हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि इस एकादशी आर्थिक लाभ के लिए कैसे करें कान्हा की उपासना.

  • भगवान कृष्ण को पीले फूलों की माला अर्पित करें 
  • "ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः" का 11 माला जाप करें 
  • भगवान कृष्ण से आर्थिक लाभ की प्रार्थना करें 
  • ये प्रयोग वर्ष में एक बार जरूर करें 

एकादशी व्रत से मिलेगा संतान का वरदान-
कहते हैं सच्चे मन से ईश्वर की उपासना करने से हर समस्या का समाधान मिल सकता है. अगर आपकी संतान प्राप्ति की कामना अभी तक अधूरी है तो कामदा एकादशी का व्रत करना आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है.

  • पति-पत्नी संयुक्त रूप से भगवान् कृष्ण को पीला फल और पीले फूल अर्पित करें 
  • संतान गोपाल मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें 
  • संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें 
  • फल को पति-पत्नी प्रसाद के रूप में ग्रहण करें 

कामदा एकादशी का महत्व-
शास्त्रों के अनुसार कामदा एकादशी व्रत के प्रभाव से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. कहा जाता है कि इस दिन जो भी जातक श्रद्धा के साथ व्रत रखता है. उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि जो इंसान इस व्रत को पूरी विधि से कर लेता है.

  • शरीर और मन को संतुलित करने के लिए व्रत और उपवास के नियम बनाए गए हैं
  • तमाम व्रत और उपवासों में सबसे ज्यादा महत्व एकादशी का है 
  • महीने में दो बार पड़ती है एकादशी, एक शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में
  • एकादशी व्रत में मुख्य रूप से भगवान विष्णु, कृष्ण या उनके अवतारों की पूजा होती है
  • चैत्र मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है
  • कामदा एकादशी से मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं, रोगों से रक्षा होती है
  • पाप नाश और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामदा एकादशी का विशेष महत्व है

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED