Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर राशि अनुसार जानें खास उपाय, धन संपत्ति में होगी बढ़ोतरी और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. अगर इस दिन आप बजरंगबली की श्रद्धा पुर्वक पूजा उपासना करते हैं तो आने वाली तमाम बाधाएं दूर हो सकती हैं. ऐसे में हम आपको हनुमान जी की सही पूजा विधि और राशि अनुसार विशेष उपाय बता रहे हैं ताकि समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुल जाए.

Hanuman Janmotsav 2024 (Photo-Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा,विवाह के मामले में सफलता, कर्ज और मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है.

कैसे करें हनुमान जी की पूजा ? 

हनुमान जी की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करें. उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें. हनुमान जी के साथ , श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें. हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें. लड्डुओं के साथ साथ तुलसी दल भी अर्पित करें. पहले श्री राम के मंत्र "ॐ राम रामाय नमः" का जाप करें. फिर हनुमान जी के मंत्र "ॐ हं हनुमते नमः" का जाप करें.

अच्छी सेहत, आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति के उपाय 
 
लाल रंग के वस्त्र धारण करें. हनुमान जी को सिन्दूर , लाल फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी के समक्ष हनुमान बाहुक का पाठ करें. स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करें. अगर आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति चाहते हैं तो हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को गुड का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें. संभव हो तो इस दिन मीठी चीज़ों का दान भी करें. 

मंगल दोष से ऐसे पाएं मुक्ति

हनुमान जी का सम्पूर्ण श्रृंगार करवाएं. चांदी के वर्क का प्रयोग न करें. हनुमान जी को रेशम का एक लाल धागा भी अर्पित करें. इसके बाद मंगल के मंत्र "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" का जाप करें. लाल धागे को गले में धारण कर लें.

राशि अनुसार करें उपाय 

मेष- हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें. इससे उनका स्वास्थ्य उत्तम हो जाएगा. 

वृषभ- हनुमान जी को खीर समर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी. 

मिथुन- हनुमान जी को इलायची समर्पित करें. इससे शिक्षा और मन की समस्याएं दूर होंगी.

कर्क- हनुमान जी को बूंदी चढ़ाएं. इससे रोजगार की बाधाएं समाप्त होंगी. 

सिंह- हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. इससे दुर्घटनाओं और ऑपरेशन से रक्षा होगी. 

कन्या- हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें. इससे आर्थिक समस्याएं हल होंगी. 

तुला- हनुमान जी को मिश्री का भोग लगाएं. संपत्ति प्राप्ति की बाधाएं दूर होंगी. 

वृश्चिक- हनुमान जी को बूंदी चढ़ाएं. संतान सम्बन्धी समस्याएं हल होंगी. 

धनु- हनुमान जी को लाल वस्त्र अर्पित करें . इससे आर्थिक लाभ होंगे. 

मकर- हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें. इससे दुर्घटनाओं और उतार चढ़ाव से रक्षा होगी. 

कुम्भ- हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएँ. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्वास्थ्य उत्तम होगा. 

मीन- हनुमान जी को खीर अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी.

 

Read more!

RECOMMENDED