संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. 13 जनवरी से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेले की शुरुआत हो रही है. ऐसे में पूरे कुंभ मेले को सुरक्षित रखने के लिए लगाई जाने वाली पुलिस के जवानों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से तैयार है, फायरकर्मी इसके लिए आग से बचाव की ट्रेनिंग दे रहे है.
कुंभ मेले की पुलिस लाइन में ये ट्रेनिंग दूसरे फेज की चल रही है. इन पुलिस वालों को अधिकारी अच्छे आचरण की ट्रेनिंग दे रहे हैं. मेले के रास्ते समझाए जा रहे हैं, ताकि इस मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और आने वाले श्रद्धालुओं से वह अच्छे तरीके से बात करें और उन्हें आने जाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
यह ट्रेनिंग इन पुलिसवालों को अलग-अलग शिफ्ट में दी जा रही है. मेला पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए आए पुलिस के जवान भी बड़े मन से अधिकारियों की बातों को भी सुन रहे हैं और समझ भी रहे हैं.
30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे
पूरे कुंभ मेले में लगभग 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे ताकि पूरे मेले को सुरक्षित और लोगों को सुरक्षा का अहसास हो सके, और आने वाले श्रद्धालुओं को ये सुरक्षित स्नान कराकर उनको अपने गंतव्य तक भेज सकें.
वहीं कुंभ में आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह से तत्पर है. किसी भी तरह की आग से बचाव के लिए ये लोग भी तैयार हैं. इसके लिए डीजी अविनाश चंद्र ने उपकरणों का जायजा लिया. कुंभ में अगर कहीं आग लगी तो बालू में चलने वाली गाड़ियां भी शामिल होंगी. इसके अलावा, किसी मोबाइल ई-रिक्शा में लिथियम बेस बैटरी होती है, और उसमें आग लगे तो उससे बचने की तैयारियां को भी परखा गया है.
अविनाश चंद्र ने कहा कि फायर ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार है और कहीं भी कुंभ क्षेत्र में आग लगने पर तत्काल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लेंगी. ये माना जा रहा है कि इस बार का महाकुंभ पूरी तरह सुरक्षित होने वाला है और आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओ को सुरक्षा का पूरा अहसास भी होगा.
(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें