जानिए लुंबिनी स्थित मायादेवी मंदिर का इतिहास और महिमा जहां PM मोदी ने की पूजा अर्चना

मायादेवी मंदिर (Maya Devi Temple)को गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माना जाता है. इस मंदिर की खोज सबसे पहले 1896 में की गई थी. इसका नाम गौतम बुद्ध की माता के नाम पर रखा गया है.

मायादेवी मंदिर का इतिहास
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • मायादेवी मंदिर में PM मोदी ने की पूजा अर्चना
  • सबसे पहला बौद्ध तीर्थस्थल माना जाता है मायादेवी मंदिर

नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सबसे पहले मायादेवी मंदिर (Lumbini Maya Devi Temple) में पूजा की. मायादेवी मंदिर गौतम बुद्ध की ही माता का मंदिर है, इस मंदिर का नाम भी उन्ही के नाम पर रखा गया है. इस मंदिर को दुनिया का सबसे पहला बौद्ध तीर्थस्थल कहा जाता है, क्योंकि यह स्थान बौद्ध संरचनाओं का सबसे पहला प्रमाण है. 

1896 में हुई थी मायादेवी मंदिर की खोज 

मायादेवी मंदिर को गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माना जाता है. इस मंदिर की खोज सबसे पहले 1896 में की गई थी लेकिन, 2013 में यहा पर छठी शताब्दी के लकड़ी से बने एक मंदिर को पाया गया. दिखने में यह मंदिर बेहद सुंदर है. यहां एक तालाब भी बना है, जिसे मायादेवी तालाब के नाम से जाना जाता है. मायादेवी मंदिर और लुंबिनी में प्राचीन मठों के खंडहर भी देखने को मिलते हैं. 

भारतीय सम्राट अशोक भी पहुंचे थे बुद्ध के जन्मस्थल 

2013 में बुद्ध की जन्मस्थली पर खुदाई कर रहे पुरातत्वविदों ने अब तक ज्ञात सबसे पुराने बौद्ध धर्मस्थल की खोज की थी. हर वर्ष हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु लुंबिनी की धार्मिक यात्रा पर जाते हैं. बुद्ध के जन्मस्थल पर पहुंचने वालों में भारतीय सम्राट अशोक भी शामिल थे. 

बुद्ध से जुड़े और भी कई स्थान लुंबिनी में देखे जा सकते हैं. इन सभी जगहों की यहां बेहद मान्यता है. केवल नेपाल के ही बाहर से आकर भी लोग यहां पूज अर्चना करते हैं. मायादेवी मंदिर में 2013 में 550 ईसा पूर्व से पहले के एक प्राचीन मंदिर के अवशेषों का पता लगाया था. 

भारत से कैसे जा सकते हैं लुंबिनी 

अगर आपको भी लुंबिनी के मायादेवी मंदिर में दर्शन करने जाना है तो आप ट्रेन से ट्रेवल कर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. आपको इसके लिए सबसे पहली ट्रेन गोरखपुर तक पहुंचाएगी. इसके बाद आप लुंबिनी तक के लिए बस पकड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED