Lunar Eclipse 2022: लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों पर क्या होगा असर

साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण जल्द लगने वाला है. च्रंद्रग्रहण लगभग सभी की जिंदगीयों को प्रभावित करता है. ऐसे में ये च्रंद्रग्रहण अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भी कई बदलाव लाएगा.

चंद्रग्रहण
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • कारोबार में बड़े उतार चढ़ाव की सम्भावना बनती है
  • राजनीति में रिश्ते टूटेंगे भी और जुड़ेंगे भी

साल का अंतिम चंद्रग्रहण 8 नवंबर, 2022 को लगने वाला है. ये एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. यह मध्य दोपहर में 01.32 पर आरम्भ होगा. परन्तु भारत में इसका दर्शन चंद्रोदय के साथ ही हो सकेगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण सायं 07.26 पर समाप्त हो जाएगा. इसका सूतक 08 नवम्बर को प्रात 09.21 से शुरू होगा और सूतक काल की समाप्ति सायं 06.18 पर हो जायेगी. यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है.

चन्द्र ग्रहण किन किन जगहों पर दिखाई देगा?
यह ग्रहण उत्तरी पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर में दर्शनीय होगा. भारत में पूर्ण ग्रहण केवल पूर्वी भागों में दिखाई देगा. आंशिक ग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखेगा. कोलकाता, पटना, सिलीगुड़ी, रांची और गुवाहाटी में पूर्ण चन्द्रग्रहण के दर्शन होंगे.

ग्रहण काल के दौरान क्या सावधानियां रखें?
दर्शन के हिसाब से सायं 05.31 से सायं 06.18 ही वास्तविक ग्रहण काल है. इस काल में प्रयास करें कि आप कोई आहार ग्रहण न करें. इस समय में जिस भी ईश्वर के स्वरूप की उपासना करते हों उसकी उपासना करें. अन्यथा इस समय में भगवान के नाम का भजन कीर्तन करें. ग्रहण काल के समाप्त हो जाने के बाद संभव हो तो स्नान कर लें. हाथ पैर धोकर कुछ न कुछ चन्द्रमा की वस्तुओं का दान करें. चावल, चीनी, दूध, नारियल और चांदी का दान शुभ होगा. गर्भवती महिलाओं को इस काल में श्री कृष्ण की उपासना करनी चाहिए. ग्रहण के नियम बीमार , वृद्ध और बच्चों पर लागू नहीं होते.

इस ग्रहण का देश पर और जनता पर क्या असर पड़ेगा ?
लोगों में विद्वेष बढ़ेगा
पड़ोसी देशों से तनाव होगा 
महंगाई और भ्रष्टाचार की समस्या बढ़ेगी 
समुद्र तटीय इलाकों में आपदा के संकेत हैं 
कोई बड़ी अग्नि से सम्बंधित या वायुयान दुर्घटना घट सकती है 

इस ग्रहण का कारोबार पर क्या असर होगा ?
कारोबार में बड़े उतार चढ़ाव की सम्भावना बनती है
शेयर बाज़ार और कीमती धातुओं के व्यापारियों को सावधान रहना चाहिए 
कर्ज का लेन देन इस समय सोच समझकर करना चाहिए 
साझेदारी के मामले में सतर्कता बरतना जरूरी होगा 

राजनीति और राजनेताओं पर ग्रहण का क्या असर होगा ?
राजनीति में रिश्ते टूटेंगे भी और जुड़ेंगे भी 
सत्तारूढ़ पार्टी को नुक्सान ही होगा 
किसी राजनेता के साथ दुर्घटना घट सकती है 
या किसी बड़े राजनेता का निधन हो सकता है  
बड़े उम्र के राजनेताओं को सावधानी रखनी चाहिए 

ग्रहण के दौरान किया जाने वाला विशेष उपाय 
स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव के समक्ष बैठें 
एक घी का दीपक जलाएं और शिव जी को सफ़ेद फूल अर्पित करें 
इसके बाद या तो शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें 
या "ॐ चन्द्रशेखराय नमः" का जाप करें 
पूजा के उपरान्त शिव जी से कृपा की प्रार्थना करें 

 

Read more!

RECOMMENDED