Lunar Eclipse 2023: इस दिन लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानिए क्या करें और क्या नहीं

चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो तब घटित होती है जब पृथ्वी चंद्रमा पर अपनी छाया डालती है. ये ग्रहण अपेक्षाकृत सामान्य हैं, जो साल में कई बार घटित होते हैं.

Lunar Eclipse
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

भारत में एक बार फिर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह खण्डग्रास चन्द्रग्रहण होगा. इसका आरम्भ 28-29 अक्टूबर की मध्य रात्रि में होगा. यह 28 तारीख को रात्रि 11.31 पर आरम्भ होगा. यह ग्रहण अपनी पूर्णता पर रात्रि 01.44 बजे होगा. ग्रहण 29 तारीख को प्रातः 03.56 पर समाप्त होगा. 

ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा और भारत वर्ष में दृश्य होगा. इसका सूतक 28 अक्टूबर को दोपहर 02.51 पर आरम्भ होगा. सूतक का समापन ग्रहण के समापन के साथ हो जायेगा. 

चन्द्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए:
इस काल में प्रयास करें कि आप कोई आहार ग्रहण न करें. इस समय में जिस भी ईश्वर के स्वरुप की उपासना करते हों उसकी उपासना करें. अन्यथा इस समय में भगवान के नाम का भजन कीर्तन करें. ग्रहण काल के समाप्त हो जाने के बाद सम्भव हो तो स्नान कर लें.

हाथ-पैर धोकर कुछ न कुछ दान का संकल्प करें. प्रातः काल किसी निर्धन या जरूरतमंद व्यक्ति को संकल्प किया हुआ दान करें. ग्रहण के नियम बीमार , वृद्ध और बच्चों पर लागू नहीं होते.

चन्द्रग्रहण पर किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए:

  • ग्रहणकाल के दौरान आलस्य न करें.
  • ग्रहणकाल के पूर्व स्नान कर लें.
  • इसमें ध्यान पूजा उपासना और मन्त्र जप विशेष शुभ होता है.
  • ग्रहणकाल में भोजन करना और भौतिक कार्य करना भी वर्जित है. 
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में सोना नहीं चाहिए. 
  • इस समय उन्हें भी भगवान का भजन कीर्तन करना चाहिए.
  • मन में किसी भी तरह का शक वहम न पालें. 
  • ग्रहणकाल के पूर्व, बने हुए भोजन में तुलसी के पत्ते डाल दें.

चंद्रग्रहण के बाद क्या करें:

  • चंद्रग्रहण के बाद पूजा स्थान की साफ़ सफाई करें 
  • फिर गंगाजल का छिड़काव करें 
  • स्नान करके साफ़ वस्त्र धारण करें 
  • इसके बाद अपने गुरु या शिव जी की उपासना करें 
  • इसके बाद किसी निर्धन व्यक्ति को सफ़ेद वस्तु का दान करें.

 

Read more!

RECOMMENDED