प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज के पड़ोसी जिले भदोही में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भदोही सीमा पर रोक दिया है. वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे 19 पर भदोही सीमा में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर लगभग पांच हजार वाहनों को रोका गया है.
प्रशासन ने पांच होल्डिंग एरिया बनाए
श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने पांच होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज से निर्देश मिलने के बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी.
श्रद्धालुओं को भदोही सीमा पर रोका गया
महाकुंभ में जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं. आपको बता दें कि भदोही से जाने वाला नेशनल हाइवे 19 वाराणसी और प्रयागराज को जोड़ता है इसलिए महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की इस मार्ग पर भरी संख्या है.
प्रयागराज में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश से महाकुंभ की ओर जाने वाली गाड़ियों को यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा जिले के चाकघाट के पास रोक दिया गया है. यहां स्थानीय प्रशासन की तरफ से व्यवथाएं की जा रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
महाकुंभ में भगदड़ से PM मोदी दुखी
पीएम मोदी ने पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का वादा किया है. उन्होंने ट्वीट कर भगदड़ का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. पीएम ने लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.
योगी आदित्यनाथ की अपील, संयम रखें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. मा गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें.
VIP कल्चर पर लगाम लगे: राहुल गांधी
भगदड़ पर राहुल गांधी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें.
इनपुट- महेश जयसवाल